महाराजगंज, जुलाई 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने अपने कैंप कार्यालय पर जनसुनवाई में लोगों की समस्या सुनी। जनसुनवाई के दौरान पशुपालन विभाग से जुड़े एक प्रतिनिधिमंडल ने भी मंत्री से मिलकर अपनी समस्याएं विस्तार से साझा कीं और समाधान की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पशुपालन विभाग में कार्यरत लगभग 20,000 पैरावेट/पशुमित्र ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान, प्राथमिक उपचार, टीकाकरण, पशु गिनती और आश्रय स्थल पर सेवा कार्य जैसे अहम कार्यों को अंजाम देते हैं। ये पशुमित्र सरकार की पशु योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, बावजूद इसके उन्हें किसी प्रकार का नियमित मानदेय या आर्थिक सहायता नहीं दी जाती। उन्होंने बताया कि पहले वे कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण आदि कार्यों क...