लातेहार, जनवरी 29 -- लातेहार प्रतिनिधि। 21वीं पशुधन गणना कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में विभिन्न जातियों के पशुओं की गणना कराया जा रहा है। परंतु पशुपालक और पशु मालिक द्वारा विभागीय कर्मी (प्रगणक) को सहयोग नहीं किए जाने के कारण जिला पशुपालन विभाग चिंतित और परेशान हैं। लोगों में बीच पशुधन गणना को लेकर भ्रम की स्थिति है कि पशुओं की जानकारी देने पर उन्हें विभाग के द्वारा पशुपालन अंतर्गत आने वाली योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। बता दें कि 16 जातियों के पशुओं की गणना के लिए जिले में पशुपालन विभाग द्वारा लगभग 90 प्रगणक की नियुक्ति की गई है। जिन्हें घर घर जाकर पशुधन गणना के सर्वे के पश्चात् पशुपालन विभाग को डाटा उपलब्ध कराना है। इधर इस संबंध में जिला पशुपालन पदाधिकारी देवनाथ कुमार चौरसिया ने बताया कि पशुधन करना का उद्देश्य पशुओं की क्वालिटी के अनुसार अ...