शाहजहांपुर, अगस्त 8 -- कांट, संवाददाता। थाना क्षेत्र के महमदपुर आजमाबाद गांव में छुट्टा पशु भगाने गए किसान की गरई नदी में डूबने से मौत हो गई। गांव निवासी 52 वर्षीय रामाधार का खेत गांव से करीब 800 मीटर दूर नदी के किनारे है। शुक्रवार सुबह खेत में छुट्टा पशु घुस गए थे, जिन्हें भगाने वह खेत पर पहुंचे थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह नदी में गिरकर डूब गए। हादसे की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची कांट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...