फतेहपुर, नवम्बर 15 -- धाता। अज्ञात कारणों से पशुओं के बाड़ा में आग भड़क उठी। आग की लपटे बढ़ते ही पशुपालक समेत ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। आग की चपेट में दो पशुओं की मौत हो गई। पशुपालक ने राजस्व विभाग को सूचना दी है। नगर पंचायत के कल्याणपुर कचरौली गांव के मोहल्ला सोकाहे निवासी कमलेश पासवान पशुपालक है। देर रात खाना खाने के लिए पुराने घर चला गया था। इसी दौरान पशुओं के बाड़ा में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया। जिसके आगोश में पशुओं का बाड़ा आग में धू धूकर जलने लगा। आग को देखते ही पशुपालक समेत ग्रामीण एकत्र हो गए। इसके बाद पशुओं के बाड़ा में लगी आग को बुझाने के साथ अंदर मौजूद पशुओं को बचाने में जुट गए। जिसमें गंभीर झुलसे एक पशु को बचा लिया गया लेकिन दो कीमती भैंस की मौत हो गई। लोगो की जानकारी के बाद लेखपाल...