मुरादाबाद, जून 7 -- कटघर थाना क्षेत्र के रामपुर दोराहा क्षेत्र लगने वाले पशु पैठ में गुरुवार को दो पक्षों में पशु खड़े करने और अवैध वसूली को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पांच नामजद और अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया है। जिनमें से पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि कटघर के रामपुर दोराहा क्षेत्र में प्रेमवंडर लैँड पुल के नीचे पशु बाजार लगता है। शनिवार को पशु बाजार में भोजपुर और पीपलसाना के लोगों में अपने पशु खड़े करने और वसूली को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले। किसी ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसके बाद पु...