मुंगेर, दिसम्बर 24 -- टेटिया बंबर, एक संवाददाता। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से मंगलवार को आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 कार्यक्रम के अंतर्गत टेटियाबंबर प्रखंड के जगतपुरा पंचायत स्थित भुना गांव में पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन पूर्व जिला परिषद सदस्य विनोद कुमार सिंह ने किया। शिविर में 67 पशुओं की बांझपन एवं सामान्य रोगों की जांच की गई तथा आवश्यकतानुसार उपचार किया गया। इसके साथ ही पशु बांझपन निवारण को लेकर उपस्थित पशुपालकों को परामर्श एवं उपयोगी सुझाव भी दिए गए। चिकित्सकों ने पशुपालकों को संतुलित आहार, समय पर टीकाकरण और नियमित जांच के महत्व की जानकारी दी। मौके पर भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रभास कुमार, डॉ. सुमित कुमार, कुमार सोनू, प्रमोद कुमार यादव, अमरनाथ गुप्ता, अजय कुमार, गौरव कुमार आदि ...