जहानाबाद, दिसम्बर 19 -- रतनी, निज संवाददाता। सात निश्चय पार्ट टू कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र के रकसिया गांव में जिला पशुपालन विभाग जहानाबाद के सौजन्य से पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में काफी संख्या में आए पशुपालकों ने अपने पशुओं की जांच कराई एवं बांझपन की समस्या से ग्रसित पशुओं का निशुल्क उपचार कराया। शकूराबाद पशु चिकित्सालय के डॉक्टर मृत्युंजय कुमार ने कहा कि दुधारू पशुओं में बांझपन एक गंभीर समस्या है जिसका सीधा असर पशुपालकों की आय पर पड़ता है। ऐसे में शिविर के माध्यम से न सिर्फ पशुओं का इलाज किया जा रहा है बल्कि पशुपालकों को वैज्ञानिक तरीके से पशुओं की देखभाल की जानकारी दी जा रही है। शिविर का मुख्य उद्देश्य पशुओं में बढ़ते बांझपन की समस्या को पहचान कर समय रहते उसका समाधान करना और पशुपालकों को जागरूक करना है। ताकि प...