संभल, जून 28 -- सदर कोतवाली क्षेत्र में संभल-मुरादाबाद मार्ग पर शुक्रवार सुबह करीब चार बजे केमिकल लेकर जा रहे ट्रक के आगे अचानक गोवंशीय पशु आ गया। गोवंशीय पशु को बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। हादसे में चालक घायल हो गया। ट्रक में मौजूद परिचालक ने शीशा तोड़कर चालक को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। राजस्थान के अलवर निवासी चालक रामवली ट्रक में केमिलक भरकर सितारगंज जा रहा था। शुक्रवार सुबह करीब चार बजे जैसे ही चालक ट्रक लेकर सदर कोतवाली क्षेत्र में संभल-मुरादाबाद मार्ग पर आबादवाली के पास हकीम रईस अस्पताल के सामने पहुंचा, बैसे ही अचानक ट्रक के आगे गोवंशीय पशु आ गया। जिसे बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित हुआ और डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। हादसे में चालक घायल हो गया। परिचालक सत्तो ने शीशा तोड़कर चालक...