नोएडा, नवम्बर 28 -- दादरी, संवाददाता। पुलिस ने सेक्टर ओमीक्रोन में रहने वाली महिला पशु प्रेमी से मारपीट करने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की थी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। महिला पशु प्रेमी कावेरी राणा ने बताया कि सेक्टर में लोगों ने लावारिस जानवरों को रोकने के लिए गेट लगा दिया था, जिसका वह विरोध कर रही थीं। उनकी शिकायत पर गुरुवार को प्राधिकरण की टीम जांच के लिए पहुंची थी। प्राधिकरण के दस्ते में शामिल एक कर्मचारी घटना का वीडियो बनाने लगा। कावेरी राणा ने विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट की। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी कश्मीरा पहलवान, दीपक, गौरव, पूरन सिंह, अरविंद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोपियों...