काशीपुर, फरवरी 22 -- काशीपुर संवाददाता। पशुपालन विभाग के ब्लॉक स्तरीय पशु प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसको छह वर्गों में बांटा गया। जहां पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वाले पशुपालकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शनिवार को महुआखेड़ा गंज वार्ड नंबर पांच सेठ गार्डन के सामने पशुपालन विभाग ने पशु प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में गाय, बछिया, एक वर्ष से अधिक, बछिया एक वर्ष से कम, भैंस, कटिया एक वर्ष से अधिक, कटिया एक वर्ष से कम वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें निर्णायकों ने पशुओं की साफ सफाई, स्वास्थ्य, वजन आदि से हर वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के लिए पशुओं का चयन किया। इसके बाद हर वर्ग के तीन पशुपालकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान चैन सिंह पुत्र सुखवंत सिंह निवासी कटैया के पशु को सर...