गोंडा, अगस्त 12 -- सच्चिदानंद शुक्ल गोण्डा। जिले के पशुपालक किसानों के लिए एक सुनहरा अवसर है। पशुपालन विभाग की ओर से डेयरी खोलने पर 50 फीसदी अनुदान दिया जाएगा। पशुपालन विभाग की ओर संचालित मिनी नंदनी कृषक समृद्धि योजना में आठ, गौ संवर्धन योजना में 28 और मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना में 49 लोगों को लाभ दिया जाएगा। मिनी नंदिनी डेयरी का 23.60 लाख व स्वदेशी की इकाई की लागत दो लाख है। मिनी नंदिनी पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। जबकि दो गायों की डेयरी पर 40 प्रतिशत और अधिकतम 80 हजार का अनुदान दिया जाएगा। जिले में दूध का उत्पादन बढ़ाने देने के साथ ही देशी गायों की प्रजाति भी संरक्षित करने पर भी शासन का जोर है। पशु पालन में देशी गायों की साहीवाल, गिर और थारपाकर प्रजाति की दस गायों की परियोजना में शामिल किया गया है। किसानों को स्वरोजगार कर...