कन्नौज, दिसम्बर 17 -- कन्नौज। जिले के पशु पालकों के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें अपने मवेशियों के इलाज के लिए महंगी दवाइयों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। सरकारी अस्पतालों में संचालित जन औषधि केन्द्रों की तर्ज पर जिले में पशु औषधि केन्द्र खोले जाएंगे, जहां उच्च गुणवत्ता की पशु दवाइयां सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी। शासन के निर्देश के बाद जिले की सभी नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों एवं विकास खंडों में इन केन्द्रों को खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पशु औषधि केन्द्रों के संचालन के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। शासन ने इस योजना के माध्यम से पशु पालकों को किफायती दरों पर बेहतर उपचार सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है, जिससे पशुपालन की लागत कम होगी और पशुधन संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही डेयरी क्षेत्र में भी ...