चम्पावत, सितम्बर 11 -- चम्पावत, संवाददाता। जनपद के पशुपालकों को लाभ पहुंचाने के लिए खनन न्यास निधि से वित्त पोषित एंबुलेंस वाहन का संचालन किया जा रहा है। यह सेवा ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों को समय पर पशु चिकित्सा सहायता और विभिन्न लाभ प्रदान करने के लिए स्थापित की गई है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल ने बताया कि वाहन का संचालन रूट चार्ट के आधार पर किया जाएगा। 12 सितंबर को घुरचुम और निकटवर्ती गांव में डॉ. नेहा बठला, राहुल दरियाल, रेखा पांडेय एंबुलेंस सेवा का संचालन करेंगी। 13 सितंबर को तलियाबांज और 15 सितंबर को स्वाला क्षेत्र में डॉ. प्रीति बिष्ट, अनिल कुमार चौड़ाकोटी, निशा ओली सेवा देंगी। 20 सितंबर को कोटा जमराड़ी और 26 सितंबर को नदोला में डॉ. नेहा बठला, राहुल दरियाल, रेखा पांडेय एंबुलेंस सेवा चलाएंगी। इस सेवा के माध्यम...