बलरामपुर, अप्रैल 30 -- सादुल्लाहनगर। इस भीषण गर्मी में पशु पक्षियों को राहत पहुंचाने के लिए दो युवाओं ने तालाब पानी से भरवाया है। सूखे तालाब में पानी भरवाने का नेक कार्य विकास खंड रेहराबाजार के गोकुलबुजुर्ग गांव के प्रधान प्रतिनिधि अतुल कुमार उपाध्याय और शिक्षक अरविंद उपाध्याय ने मिलकर गांव के दो प्रमुख तालाबों में पानी भरवाया है। लोगों ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि यह कदम न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी है, बल्कि जीव-जंतुओं के प्रति हमारी जिम्मेदारियों की भी याद दिलाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...