पटना, फरवरी 21 -- राज्य का तापमान दिनों- दिन बढ़ता जा रहा है। समय से पहले ही गर्मी का एहसास होने लगा है। ऐसे में जहां आम लोग परेशान हैं तो वहीं जू प्रशासन भी गर्मी को देखते हुए जानवरों की देखभाल में जुट गया है। जू प्रशासन की ओर से बदलते मौसम में जानवरों की देखभाल और सुरक्षा के कई विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। गर्मी में धूप से बचाने के बाड़े को बड़ा किया जा रहा है। शेड और फूस से घेराव भी किए जा रहे हैं। गर्मी की वजह से जू में जानवरों को राहत देने के लिए कूलर लगाए जा रहे हैं। शेर के पिंजरे के फर्श को पानी से गीला कर रखा जाएगा, जिससे वे फर्श पर बैठ और लेट के आराम कर सके। तेंदुआ, भालू, चिंपांजी के लिए नाइट हाउस फैन की व्यवस्था की जा रही है। जानवरों के पीने का पानी को भी समय समय पर बदला जा रहा है। लू और गर्म हवा से बचने के लिए बाड़े को पुआल से ...