कोडरमा, जुलाई 15 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को पशुपालन विभाग के तत्वावधान में पशु एवं पक्षियों के वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान चयनित लाभुकों के बीच गाय, बकरी, लेयर और ब्रॉयलर मुर्गियों का वितरण किया गया, जिससे ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखा गया। गाय प्राप्त करने वालों में कुंती देवी, रिंकू देवी, राजू दास, केसिया देवी, स्वाना परवीन और रीना देवी शामिल रहीं। बकरी का वितरण ममता देवी को किया गया। वहीं, ब्रॉयलर मुर्गी तबरक़ ख़ान, राजेन्द्र दास और मधुरी देवी को दी गई। लेयर मुर्गी वितरण में हुकुमदेव यादव और हितेंद्र यादव को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख अंजू देवी, बीडीओ गौतम कुमार समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बीडीओ ने कहा कि यह योजना ग्रामीण परिवारों को आत्मनिर्भर बनान...