बागपत, नवम्बर 14 -- अनदेखी के चलते सरकारी भवनों और सार्वजनिक स्थानों पर रखे गए पशु पक्षियों के लिए वोटर पॉट में अब डेंगू का लार्वा पनपना रहा है। इन पॉट में भरा हुआ पानी सड़ गया है, काई भी जम गई है। लोगों को तो जागरूक किया जा रहा है, लेकिन अपने ही सरकारी विभाग में स्वास्थ्य विभाग जागरूकता नहीं फैला रहा है। डीएम अस्मिता लाल ने भीषण गर्मी को देखते हुए पशु-पक्षियों के लिए नगर निकायों की मदद से पानी के लिए छोटे-बड़े पॉट सर्वाजनिक स्थानों पर और सरकारी भवनों के परिसर में रखवाएं थे। डीएम की पहल तो अच्छी थी, लेकिन इस पर अनदेखी की मार पड़ रही है। इन पॉट में न कोई कर्मचारी पानी बदलता है और न ही इन्हें कोई साफ करता है। अब हालत ऐसे हो गए है कि इनमें डेंगू का लार्वा पनपना शुरू हो गया है। विकास भवन के मुख्य द्वार पर ही पक्षियों के लिए रखे पॉट में पानी पूरी...