फरीदाबाद, अप्रैल 17 -- पलवल। पलवल के उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने गुरुवार को बयान जारी कर लोगों से अपील की है कि बढ़ती गर्मी में पशु-पक्षियों के लिए पानी और दाने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि इंसान तो प्यास लगने पर पानी का इंतजाम कर लेता है, लेकिन बेजुबान जानवरों और पक्षियों को गर्मी में पानी के लिए भटकना पड़ता है। इससे उनकी जान तक चली जाती है। उन्होंने सुझाव दिया कि लोग अपने घरों की छतों और बालकनी में पानी और दाने के बर्तन रखें। पानी समय-समय पर बदलते रहें और छायादार जगह पर रखें। जलस्रोतों को भी साफ-सुथरा बनाए रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...