देवरिया, नवम्बर 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। बनकटा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पशु तस्कर स्वयंवर यादव को शनिवार की रात को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से कट्टा व कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने पशु तस्कर के पास से चोरी की बाइक भी बरामद की है। उसके उपर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। देवरिया पुलिस इन दिनों पशु तस्करी को लेकर सख्त हो गई है। लगातार पशु तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज रही है। शनिवार की रात बनकटा पुलिस यूपी-बिहार बार्डर पर स्थित सुंदरपार तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इस बीच एक व्यक्ति तेजी से बाइक लेकर आते हुए नजर आया। पुलिस ने उसे रोक कर बाइक का कागजात मांगा तो वह दे नहीं सका। इसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह बाइक चोरी की है। तलाशी के दौरान उसके पास से कट्टा व कारतूस बरामद किया ...