देवरिया, मई 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। पुलिस का अपराधियों पर लगातार शिकंजा सकता जा रहा है। मंगलवार को पुलिस ने पशु तस्कर समेत पांच अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोल दी। साथ ही उनकी निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी विक्रांत वीर के निर्देश पर बरहज पुलिस ने परसिया देवार निवासी रामप्रवेश यादव की हिस्ट्रीशीट खोल दी। इसके विरुद्ध मारपीट समेत कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं। इसी तरह बघौचघाट पुलिस ने पुरुषोत्तम गिरि निवासी महुअवा खुर्द व आदित्य सिंह निवासी गरीब पट्टी की हिस्ट्रीशीट खोली है। पुरुषोत्म गिरि के विरुद्ध मारपीट, बलवा, धमकी समेत कुल पांच केस दर्ज हैं। इसी तरह आदित्य सिंह पर मारपीट, धमकी समेत विभिन्न धाराओं के कुल सात केस दर्ज हैं। जबकि लार पुलिस ने मेहरौनाघाट निवासी पवन राजभर की हिस्ट्रीशीट खोली है। इस पर हत्या के प्रयास समेत कुल सात केल ...