गोरखपुर, नवम्बर 23 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पशु तस्करी में सक्रिय कुख्यात जवाहिर यादव गैंग पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। दबाव बढ़ने के बाद गैंग के अहम सदस्य सतीश यादव ने शुक्रवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अब तक गैंग के नौ सदस्यों को जेल भेज चुकी है और शेष की तलाश में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सर्च ऑपरेशन जारी है। गैंग के लीडर जवाहिर के पैर में गोली मारकर उसे पहले ही पुलिस जेल भेजवा चुकी है। जवाहिर यादव की भूमिका नीट की तैयारी कर रहे छात्र दीपक की हत्याकांड से भी जुड़ रहा है। केस की विवेचना कर रही एसटीएफ जवाहिर को रिमांड पर लेकर इस मामले में पूछताछ करेगी। कुशीनगर जिले के नेबुआनौरंगिया थाना क्षेत्र के भैरोगंज निवासी जवाहिर यादव पशु तस्करी का गैंग चलाता है। उसकी गैंग में कमलेश यादव, शिवम यादव, राजवीर यादव उर...