कुशीनगर, नवम्बर 5 -- तमकुहीराज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस ने पशु तस्करी गैंग से जुड़े एक आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। पशु तस्करी गिरोह से जुड़ा आरोपी वाहन स्वामी है। उसके नाम पर रजिस्टर्ड डीसीएम पर लदे पशुओं को तमकुहीराज पुलिस ने वर्ष 2023 में मुक्त करा दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वाहन स्वामी अपने परिवार, सगे-संबंधियों व गैंग के सदस्यों को आर्थिक व भौतिक लाभ पहुंचाने के लिए गोवंश की तस्करी में शामिल रहा है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। मंगलवार को तमकुहीराज पुलिस ने पशु तस्कर गैंग सें जुड़े उत्तराखंड निवासी एक आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। सीओ तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के उधमसिंह जिले के थाना बाजपुर के रामजीवनपुर निवासी राकेश कुमार के नाम से रजिस्टर्ड डीसीएम वाहन...