फरीदाबाद, मई 29 -- पलवल, संवाददाता। चांदहट थाना अंतर्गत ग्रामीणों ने पशु तस्कर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पशु तस्कर को हिरासत में लेकर पशु को गौशाला भिजवा दिया। चांदहट थाना पुलिस ने पशु तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। चांदहट थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार, थाना के हवलदार शमसुद्दीन ने दी तहरीर में कहा है कि वह अपनी टीम के साथ रसूलपुर गांव में गश्त पर मौजूद था। उसी दौरान उसे थाने से टेलीफोन पर सूचना मिली कि मुनीरगढ़ी गांव में एक आई-10 कार में पशु सहित एक पशु तस्कर को गांव वालों ने काबू किया हुआ है। सूचना पर वे अपनी टीम के साथ गांव मुनीरगढ़ी पहुंचे तो वहां लोगों की भीड़ एकत्रित मिली। उन्होंने जब देखा तो भीड़ ने मौके पर एक कार आई-10 के अंदर एक पशु , जिसके पैर रस्सियों से बंधे हुए थे व एक व...