मिर्जापुर, जनवरी 1 -- अहरौरा। स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की शाम अहरौरा चकिया मार्ग पर एक वाहन में लदे तीन मवेशी बरामद किए। पुलिस ने वाहन चालक को धर दबोचा था। वह मवेशियों को लेकर बिहार जा रहा था। वहीं पुलिस ने जांच शुरु की तो पता चला कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वाहन में छह मवेशी लदे थे, लेकिन पुलिस को तीन ही मवेशी बरामद हुए। अन्य तीन मवेशी बीच रास्ते से गायब हो गए। पुलिस पकड़े गए चालक से पूछताछ कर रही है। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि पशु तस्करों के वाहन से तीन मवेशी बरामद हुए थे। जबकि सूचना के आधार पर छह मवेशी लदे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...