उन्नाव, दिसम्बर 3 -- पुरवा। थाना पुलिस ने मंगलवार रात मरुई गांव स्थित कच्ची सड़क पर दबिश देकर ट्रक पर लदे 72 गौवंशों को बरामद कर छह पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बरामद गौवंशों को अलग-अलग गौशालाओं के संचालकों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने पशुक्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आरोपितों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। बतातें चलें कि पुरवा कोतवाली क्षेत्र के मरूई गांव के पास से पुलिस ने बेसहारा मवेशियों को लेकर जा रहे चरवाहों को रात पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम रामसिंह, शंभू निवासी देवली, राजस्थान व अजय चौहान निवासी रानीपुरा थाना डवलाना, राजस्थान, किशन, हरी, भूरी निवासी बड़ौदिया थाना हिंडौली, राजस्थान बताया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से 72 गौवंश बरामद किए हैं। गौवंशों को पुलिस ने पास की अलग अलग गौशालाओ...