देवरिया, दिसम्बर 23 -- देवरिया, निज संवाददाता। सलेमपुर कोतवाली के धनौती राय के समीप आधी रात के बाद पुलिस की गोलियां तड़तड़ा उठी। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस व पशु तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक पशु तस्कर को पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उपचार के लिए उसे तत्काल महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया। साथ ही पुलिस ने उसके दो अन्य साथियों को भी धर दबोचा। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एएसपी सुनील कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी भी पहुंच गए और जानकारी ली। सलेमपुर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पशु तस्कर बरठा चौराहे की तरफ से पिकअप से पशु लेकर सलेमपुर की तरफ जा रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और धनौती राय गांव के समीप वाहन चेकिंग शुरू कर दी। इस बीच बरठा की तरफ से तेज गति से एक पिकअप आते हुए नजर आई। पुलिस टीम ने पिकअप को रोक लिया ...