सासाराम, मई 6 -- डेहरी, एक प्रतिनिधि। जिस गाय को लेकर देश स्तर पर राजनीति हो रही है और कई धार्मिक संगठन समय-समय पर मुद्दा बनाते रहते हैं। उन गायों की तस्करी जोर-शोर से हो रही है। पिछले दो दिनों के अंदर ही गौ रक्षा वाहिनी के सदस्यों ने डेहरी व अकोढ़ीगोला क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तस्करी के लिए ले जाया रहे पशुओं को जब्त कर चार पशु तस्कर को पुलिस के हवाले किया है। हालांकि मामले में डालमियानगर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए गौ रक्षा वाहिनी ने वरीय पुलिस अधिकारियों को सूचना भी दी है। इसके अलावे में अमझोर थाना क्षेत्र में पशु तस्करी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रही है। बल्कि बेखौफ पशु तस्कर ट्रकों और छोटी गाड़ियों में पशुओं को ठूंस कर बाहर लेकर जाते हैं। इन तस्करी के तार बिहार से बंगाल तक जुड़े हैं। बताया जाता है कि पशु तस्कर रोहतास और नौहट्...