सोनभद्र, जुलाई 25 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खण्ड बभनी के सेमरिया गांव निवासी किसानों के 16 पशुओं को पशु तस्करों ने बेंच दिया। ग्रामीणों ने पशु तस्करों की पहचान भी कर ली, बावजूद इसके आज तक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हो सका। ग्रामीण अब दर-दर की ठोकर खाने को विवश हैं। किसानों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगाई है। बभनी ब्लाक के बचरा ग्राम पंचायत के सेमरिया गांव में पशु के कारोबार पर जीविकोपार्जन करने वाला परिवार दर दर की ठोकरें खाने को विवश है। सेमरिया गांव निवासी गजाधर व गया प्रसाद सहित एक अन्य किसान की 16 भैंस पशु तस्करों की भेंट चढ़ गई। 18 जून को सेमरिया गांव के किसानों की सोलह भैंस गायब हो गई। जब भैंस घर नहीं आई तो किसानों ने भैंसों की खोजबीन शुरू किया, लेकिन भैंसों का पता नही चला। कुछ दिनों बाद किसानों को भ...