पीलीभीत, नवम्बर 23 -- बरखेड़ा। पीलीभीत के बरखेड़ा में वाहन चेकिंग के दौरान बरखेड़ा पुलिस ने बाइक सवार दो पशु तस्करों को रोकने का प्रयास किया। इस पर आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जबावी फायरिंग की जिसमें एक गो तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। दूसरा युवक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया है। पकड़ा गया युवक प्रतिबंधित पशुओं का वध करने का आरोपी है। उसके खिलाफ पहले से ही 11 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। प्रभारी निरीक्षक बरखेड़ा परमेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात गाजीपुर कुंडा गांव के निकट रपटा पुल पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान नवाबगंज की ओर से आ रहे बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास...