समस्तीपुर, अप्रैल 18 -- सिंघिया। नगर पंचायत क्षेत्र के दुर्गा चौक निवासी विनोद मल्लिक का 24 सूअर की चोरी गुरूवार की रात कर ली गई। प्रखंड कार्यालय के पास बने पशु शेड का ताला तोड़ पशु तस्करों ने इस घटना को अंजाम दिया। इसका अनुमानित मूल्य पशुमालिक द्वारा चार लाख रुपए बताया गया है। इस संबंध में एक आवेदन मल्लिक द्वारा थाने को दिया गया है। जिसमें बताया गया है कि पशु तस्कर के द्वारा ये तीसरी बार सूअर की चोरी की घटना है। घटना के संबंध में पीड़ित ने पुलिस को बताया कि सुबह जब पशु शेड के पास गया तो देखा दरवाजा खुला हुआ था वहीं सभी सूअर गायब है। सूअर के पैर के निशान को देखते हुए उसे खोजने गया तो सालेपुर के पास एक सूअर का बच्चा मिला। जहां पिकअप के चक्का का निशान भी था। जिसको देखने से प्रतीत होता था कि पशु तस्कर द्वारा यहां पशु को पिकअप में लाद कर ले गया...