गिरडीह, जनवरी 30 -- बेंगाबाद। ओझाडीह पंचायत के फुफंदी गांव से मंगलवार की रात पशु तस्करों ने फिर चार मवेशी की चोरी कर ली। किसानों की सुबह में घटना की जानकारी हुई। इसमें अशोक सिंह की दो दुधारू गाय और करमचंद दास के दो बैल शामिल हैं। बताया जाता है कि किसान अपने अपने जानवरों को गोहाल में बांध कर रखा था। रात को गोहाल से पशुओं को चुरा लिया। भुक्तभोगी किसानों ने थाना को इस घटना की सूचना नहीं दी है। बेंगाबाद के आसपास के क्षेत्रों में पशुओं की हो रही लगातार चोरी की घटना थम नहीं रही है। पशु चोरी की घटना से किसान परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...