फरीदाबाद, मार्च 19 -- नूंह। तावडू के गांव गुरनावट में मंगलवार तड़के करीब चार बजे क्राइम ब्रांच तावडू के साथ हुई मुठभेड़ में तीन पशु तस्कर घायल हो गए। तीनों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तस्करों के पांव में गोली लगी है। आरोपी से तलाशी में बंदूक और अन्य हथियार बरामद हुए हैं। मुठभेड़ रेलवे ब्रिज के पास स्थित कच्चे रास्ते पर हुई। उस दौरान आसपास के लोग सो रहे थे। पुलिस तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच में जुटी है। क्राइम ब्रांच तावडू के प्रभारी उपनिरीक्षक महेंन्द्र बताया कि मंगलवार रात गुप्त सूचना मिली थी कि गांव खरकड़ी निवासी शाहिद उर्फ आडवानी, वारिस, अरमान,सब्बीर, खोड़ बसई निवासी रफीक, भुतलाका निवासी रमजान पशु तस्करी में संलिप्त हैं। सभी के पास देशी कट्टा व अन्य अवैध हथियार हैं। सभी खोरीकलां की तरफ से रेलवे लाईन ...