मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ब्रह्मपुरा थाना के दारोगा संतोष कुमार ने गिरफ्तार पशु तस्करों के खिलाफ केस का चार्ज लेने और उन्हें जेल भेजने से इंकार कर दिया। इसके बाद थानेदार के लिए परेशानी खड़ी हो गई। एकबार एफआईआर का बुकलेट भर देने के बाद उसमें कटिंग संभव नहीं है। ऐसी स्थिति में आईओ को बदलने के लिए कोर्ट को सूचना देना अनिवार्य है। थानेदार विजय लक्ष्मी ने एसएसपी को पूरे मामले से अवगत कराते हुए हठी दारोगा पर कार्रवाई की अनुशंसा की है। ब्रह्मपुरा थाना के दारोगा मनीष कुमार सिन्हा ने एक अगस्त की देर रात चांदनी चौक पर दो कंटेनर में लदे 36 गाय और 15 बछड़े जब्त किये थे। दोनों कंटेनर पर सवार छपरा, आरा व वैशाली के आधा दर्जन तस्करों को गिरफ्तार किया था। इसको लेकर थाने में पशु क्रूरता अधिनियम और पशु चोरी के तहत एफआईआर दर्ज की ग...