वरिष्ठ संवाददाता, मई 25 -- यूपी पुलिस पशु तस्करों के पीछे पड़ी है। गोरखपुर में लगातार दूसरे दिन एनकाउंटर हुआ है। रविवार की भोर में पुलिस ने एक तस्कर को मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह तस्कर बिहार के पशु तस्कर गिरोहों से जुड़ा है। वह उनकी गोरखपुर शहर से पशुओं को उठाने में मदद करता था। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हुई घेराबंदी में सरेंडर करने की बजाए फायरिंग कर भागने की कोशिश कर रहे तस्कर को पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए पशु तस्कर की पहचान अनूप यादव के रूप में हुई है। यह गोरखपुर के गुलरिह थाना क्षेत्र के हरसेवकपुर का रहने वाला है और बिहार के पशु तस्कर के साथ मिलकर काम करता था। वह पहले के दो मुकदमों में गोरखपुर के थाना शाहपुर से वांछित भी चल रहा था। एसपी सिटी...