वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 16 -- यूपी के गोरखपुर में पशु तस्करों के दुस्साहस पर सोमवार की देर रात से मंगलवार को मध्यान्ह्र तक बवाल होता रहा। सुबह से जारी सड़क जाम ग्रामीणों को काफी समझाने-बुझाने के बाद दिन में 12 बजे के करीब खत्म कराया जा सका। घटना से भड़के हजारों ग्रामीण सड़क पर उतर गए थे। पशु तस्करों के हाथों रात में 19 वर्षीय एक छात्र की हत्या के बाद गांववाले गुस्से में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि छात्र ने पशु तस्करों को देखकर शोर मचाते हुए उनका विरोध किया था। इसी दौरान तस्करों ने उसे अगवा कर लिया और बाद में उसकी हत्या कर लाश सड़क पर फेंक दी। ग्रामीणों ने एक तस्कर और उनकी एक गाड़ी को मौके पर पकड़ लिया था। छात्र की हत्या किए जाने की जानकारी मिलने पर उन्होंने तस्करों की उस गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। ग्रामीणों का गुस्सा पकड़े गए तस्कर ...