गोरखपुर, जुलाई 30 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता पशु तस्करों के गिरोह पर खोराबार थाना पुलिस ने गैंगस्टर का केस दर्ज कर लिया। गिरोह के सभी सदस्य कुशीनगर जिले के रहने वाले हैं और इन पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसमें से एक आरोपित परवेज आलम कैंट इलाके में एसपी के घर के पास से गाय तस्करी में भी शामिल रहा है। जिलाधिकारी के अनुमोदन पर खोराबार थानेदार इत्यानंद ने मंगलवार को कुशीनगर, पडरौना के बसहिया बनवीरपुर में रहने वाले परवेज आलम सद्दाम व कुबेरस्थान के रहने वाले अजय कुमार गौड़ के खिलाफ केस दर्ज कराया। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि गिरोह का संचालन परवेज आलम करता है। इसके विरुद्ध अब तक पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं सद्दाम पर चार और अजय कुमार गौड़ पर दो मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह पशुओं की अवैध खरीद-फरोख्त करने के साथ ही चोरी कर बिहा...