वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 21 -- गोरखपुर और सीमावर्ती जिलों में सक्रिय पशु तस्करों का नेटवर्क लगातार पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। तस्करों की गाड़ियां न केवल रफ्तार से दौड़ती हैं, बल्कि पुलिस चेकिंग से बचने के लिए वे खतरनाक हथकंडों का इस्तेमाल भी करते हैं। अव्वल तो किसी बैरियर की परवाह नहीं करते और अगर कोई रोकने की कोशिश कर रहे तो उस पर गाड़ी चढ़ाने और हमला करने में भी संकोच नहीं करते। यही कारण है कि पुलिसकर्मी भी सीधे इन गाड़ियों के सामने आने से कतराते हैं। तस्कर जिन पिकअप या ट्रकों का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें सामान्य गाड़ियों से अलग तरीके से तैयार कराया जाता है। गाड़ियों के अगले हिस्से में बेल्डिंग के जरिए लोहे की मोटी रॉड और प्लेट लगी होती है। यह रॉड पुलिस बैरिकेड या किसी अवरोध को धक्का देकर आसानी से तोड़ देती है। इतना ही नहीं, कई गा...