भदोही, दिसम्बर 4 -- भदोही, संवाददाता। अपराधियों के खिलाफ पुलिस का सख्त कदम जारी है। इसी कड़ी में अवैध गौ तस्करी में प्रयुक्त चार पहिया वाहन ट्रक कंटेनर गोवध निवारण अधिनियम के तहत जब्त करने का आदेश दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि गोपीगंज पुलिस ने अभियान में गत माह में 30 साड़ बरामद किया था। वाहन स्वामी मोहम्मद यासीन निवासी तारीक नगर घिमरी थाना मझोला जिला मुरादाबाद के ट्रक को पुलिस की पैरवी पर शैलेश कुमार, जिला मजिस्ट्रेट भदोही ने गोवध निवारण अधिनियम एवं 11 पशु क्रूरता अधिनियम तथा 4/25 आर्म्स एक्ट अधिनियम के तहत राज्य सरकार के पक्ष में जब्त करने का आदेश दिया है। पुलिस जल्द ही वाहन को जब्त करने की कार्रवाई करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...