कुशीनगर, जनवरी 30 -- कुशीनगर। ‎एसपी केशव कुमार के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पशु तस्करी में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में तस्करी में संलिप्त जब्त वाहनों की नीलामी शनिवार 31 जनवरी को की जाएगी। ‎तुर्कपट्टी पुलिस ने गो तस्करी से जुड़े मामलों में जीरो टालरेंस की नीति अपनाते हुए अपराध से अर्जित संपत्ति के जब्तीकरण व संबंधित खातों को फ्रीज कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की है। इसी कड़ी में गो तस्करी, लावारिस व अन्य मामलों से संबंधित जब्त वाहनों की नियमानुसार नीलामी की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। एसओ स्वतंत्र कुमार सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शनिवार को समय 10.00 बजे थाना परिसर में जब्त वाहनों की खुली नीलामी की जाएगी। नीलामी में कुल 1 ट्रक, 3 पिकअप, 4 मोटरसाइकिल व 1 ...