मुजफ्फरपुर, जून 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नेपाल बॉर्डर इलाके से पशु को बंगलादेश तस्करी करने वाले रैकेट से जुड़े 23 लोगों को ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। सभी तस्कर सुपौल इलाके के बताए जा रहे हैं। थानाध्यक्ष विजय लक्ष्मी ने बताया कि जब्त सभी छह कंटेनर से 138 मवेशी व 103 बछड़े मिले हैं। सभी 241 पशुओं को गोशाला में भेज दिया गया है। पशु तस्करों के पास से 1.62 लाख रुपये भी मिले हैं। गिरफ्तार 23 तस्करों के अलावा जब्त कंटेनर के मालिकों को भी पशु तस्करी के केस में आरोपित बनाया गया है। गाड़ी के नंबर और इंजन चेसिस से मालिकों का सत्यापन कर पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार करेगी। बताया गया कि बिहार, पश्चिम बंगाल व असम के बॉर्डर इलाके से बड़े पैमाने पर पशुओं की तस्करी बं...