चंदौली, अक्टूबर 7 -- चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र में चर्चित पशुतस्करी में भ्रष्टाचार के आरोप में आरक्षी सत्येंद्र यादव की जांच में उसके भाई सिपाही धर्मेंद्र यादव की भी संलिप्ता पायी गई है। इसपर सोमवार को पुलिस लाइन से उक्त पुलिस कर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी आदित्य लांग्हे ने प्रकरण सामने आने पर उसको पहले ही निलंबित कर दिया था। इस कार्रवाई से जिले के पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मच गया है। जिले के सैयदराजा थाने में तैनात रहे सिपाही सत्येंद्र यादव पर कुछ माह पहले पशु तस्करी मामले में वसूली का आरोप लगा था। इसपर उसको निलंबित करते हुए भ्रष्टाचार निवारण अधिनयम में मुकदमा दर्ज किया गया था। लेकिन गिरफ्तारी से पहले वह फरार हो गया था। बाद में हाईकोर्ट से स्थगन आदेश लेकर वापस ड्यूटी पर बहाल हुआ। एसपी ने उसकी तैनाती चकरघट्टा थाने में कर दी थी।...