कुशीनगर, मार्च 29 -- कुशीनगर। तमकुहीराज थाने की पुलिस ने शुक्रवार को दो अलग-अलग पशु तस्करी गैंग के कुल 05 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। इन पर गैंग बनाकर पशु तस्करी के पहले से मुकदमा दर्ज है। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर जनपदमें कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने व अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। दो अलग-अलग पशु तस्करी गैग से संबंधित अभियुक्त राजन प्रसाद पुत्र विनोद प्रसाद व एक महिला निवासी पगरा पड़री थाना पटहेरवा कुशीनगर, मोसाहेब अली अंसारी पुत्र असगर अंसारी निवासी कुचिया पिपरा फाजिलनगर थाना पटहेरवा, तबरेज पुत्र हारून निवासी कंचनपुर थाना तरकुलवा जिला देवरिया व छोटे उर्फ गफ्फार पुत्र हबीब निवासी सेमरा हर्दो टोला लक्ष्मीपुर थाना कुबेरस्थान के विरूद्ध धारा...