वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 19 -- गोरखपुर में पशु तस्करों के हाथों नीट की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता की हत्या के बाद ताबड़तोड़ ऐक्शन का सिलसिाल जारी है। योगी सरकार उत्तर प्रदेश से पशु तस्करी के सफाये में जुट गई है। इसमें वे पुलिसवाले भी कार्रवाई की जद में आ रहे हैं जिन पर पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में हीलाहवाली करने या लापरवाही बरतने का आरोप है। इसी क्रम में पशु तस्करों पर कार्रवाई में लापरपाही पाए जाने एडीजी जोन मुथा अशोक जैन के निर्देश पर कुशीनगर जिले के दो प्रभारी निरीक्षकों समेत 24 पुलिस कर्मियों को लाइन जाहिर कर दिया गया है। यह कार्रवाई एडीजी के देर रात फोरलेन के थानों और चौकियों के निरीक्षण के बाद की गई है। एडीजी ने गोरखपुर लौटने के बाद एएसपी को आदेश दिया कि तत्काल इन सभी की पुलिस लाइन में आमद करा दी जाए। भोर तक सभी पुलिसकर्म...