फरीदाबाद, फरवरी 25 -- पलवल। केएमपी एक्सप्रेसवे पर गोरक्षक दल के कुछ सदस्यों ने पिकअप गाड़ी के चालक और परिचालक को पशु तस्करी के शक में रोककर उनसे मारपीट कर दी। इसके बाद दोनों को नाले में फेंक दिया। किसी तरह बचकर निकले चालक ने सोहना थाने में शिकायत की, लेकिन मामला पलवल जिले का होने के कारण उसे कैंप थाना भेज दिया गया। पुलिस ने चालक के बयान पर जांच शुरू कर दी है और लापता परिचालक की तलाश की जा रही है। घटना शनिवार रात की है। राजस्थान के गंगानगर जिले के छहम गांव निवासी बाल किशन अपने साथी संदीप के साथ लखनऊ से पिकअप गाड़ी में सामान लेकर लौट रहे थे। रात करीब डेढ़ बजे केएमपी एक्सप्रेसवे पर बाइक सवार तीन युवकों ने उनकी गाड़ी रोक ली। कुछ ही देर में अन्य युवक भी वहां पहुंच गए। उन्होंने खुद को गोरक्षक बताते हुए आरोप लगाया कि पिकअप में पशु तस्करी हो रही है। ...