आगरा, मई 26 -- पटियाली थाना क्षेत्र में मुठभेड के दौरान गिरफ्तार हुए पशु तस्करों से पूछताछ के बाद दो अन्य साथियों को पुलिस ने सोमवार को मस्तीपुर यात्री शैड से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है। इंस्पेक्टर राधेश्याम सिंह ने बताया कि थाना पुलिस की बीती रात पशु तस्करों से मुठभेड़ हुई थी, दो आरोपी गिरफ्तार किए थे, जबकि एक फरार हो गया था। पूछताछ में दो अन्य आरोपियों के नाम भी बताए गए। इसके बाद प्रकाश में आए दो अन्य आरोपी इसरतउल्ला पुत्र नूर हसन, आजम पुत्र कदीर निवासीगण समसपुर को मस्तीपुर यात्री शैड के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...