मिर्जापुर, जनवरी 4 -- पटेहरा। मड़िहान थाना क्षेत्र के सोनरई जंगल से पुलिस शनिवार तीन किसानों को पशु तस्करी के आरोप में उठाकर थाने ले आई। ग्रामीणों का आरोप है कि चंदा एकत्रित कर डेढ़ हजार रुपये देने के बाद पुलिस ने तीनों किसानों को छोड़ा है। वहीं, पुलिस का कहना है कि जांच में आरोप फर्जी पाया गया, इसलिए तीनों किसानों को छोड़ दिया गया है। पटेहरा चौकी क्षेत्र के सोनरई जंगल में खेती करने वाले तीन किसानों को पुलिस पशु तस्करी के आरोप में चौकी पर ले आई। मामले की जानकारी होते ही गांव के ग्रामीण काफी संख्या में चौकी पहुंच गए। महिलाओं ने आरोप लगाया कि जंगल में एक व्यक्ति कच्ची शराब बनाकर खुलेआम बेचता है। विरोध करने पर तीनों किसानों पर पशु तस्करी का आरोप लगाकर उन्हें चौकी पर बैठवा दिया है। आरोप है कि पुलिस तीनों किसानों को घंटों चौकी पर बैठाए रखी। अंत मे...