नोएडा, दिसम्बर 8 -- दादरी, संवाददाता। दादरी कोतवाली पुलिस ने कैंटर में भरकर ले जाए जा रहे पशुओं की तस्करी के मामले में चार नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। कैंटर में 16 पशु मिले थे, जिनमें से दो मृत थे। जिंदा पशुओं को गोशाला भेज दिया गया। गाजियाबाद निवासी गोरक्षक सुमित शर्मा ने दादरी कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया कि वह रविवार को अपने साथी के साथ सिकंदराबाद से गाजियाबाद की तरफ लौट रहे थे। वह दादरी क्षेत्र में पहुंचे तो उन्होंने कैंटर में कुछ गोवंश भरे होने का अंदेशा हुआ। उन्होंने कैंटर का पीछा किया और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर सिरसा कट से पहले गाड़ी को रुकवा लिया। इस बीच आरोपी चालक और परिचालक गाड़ी से कूदकर भाग निकले। लोगों ने दोनों को पीछा कर पकड़ लिया। पुलिस मौके पर पहुंची और कैंटर की जांच की तो पता चला कि कैंटर में 16 ...