देवघर, दिसम्बर 6 -- जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना के एसआई किसन कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार शाम तीन सदस्यीय पुलिस टीम पशु तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार करने सारठ पहुंची। मिहिजाम पुलिस ने लोकेशन के आधार पर सारठ टोला मलिकडंगाल निवासी आरोपी लालबाबू खान को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की। हालांकि पुलिस पहुंचते ही आरोपी घर से फरार हो गया और पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा। पुलिस ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी का वारंट जारी है। अगर तय समय सीमा के अंदर आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करती है तो न्यायालय के माध्यम से कुर्की-जब्ती का आदेश लेकर कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि आरोपी द्वारा पशु तस्करी की प्राथमिकी मिहिजाम थाने में दर्ज है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...