गोरखपुर, सितम्बर 24 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता पिपराइच क्षेत्र के महुआचाफी गांव में नीट की तैयारी कर रहे छात्र दीपक की हत्या के बाद से पुलिस की कार्रवाई जारी है। जिले में दर्ज पशु तस्करी के केस से संबंधित 12 पिकअप वाहनों को बिहार के गोपालगंज से सीज कर पुलिस गोरखपुर ले आई है। उधर, डीआईजी के आदेश पर रेंज के सभी जिलों गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज व देवरिया में मौजूद पिकअप का सत्यापन शुरू कर दिया है। गोरखपुर में ऐसे 875 पिकअप वाहनों का सत्यापन किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, नीट छात्र दीपक गुप्ता की हत्या के बाद पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर पशु तस्करी के खिलाफ सख्ती बढ़ाई गई है। अब तक गोरखपुर और कुशीनगर जिले के 30 से अधिक पुलिसकर्मी इस मामले में लापरवाही या संलिप्तता के चलते कार्रवाई की जद में आ चुके हैं। वहीं, तस्करी में शामिल 20 आरोपितों ...