देवरिया, जुलाई 23 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बुधवार को राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित एफएमडी टीकाकरण अभियान फेज-6 का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर अभियान की टीम को रवाना किया। उन्होंने बताया कि यह टीकाकरण अभियान 5 सितम्बर तक चलेगा। अभियान की प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तर पर डॉ. धोबी रौनक राजेश पशु चिकित्सा अधिकारी, भलुअनी मोबाइल नं. 9369302813 को जिला नोडल अधिकारी नामित किया गया है। विकास खंडों पर 16 ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके वैश्य ने बताया कि अभियान के दौरान एफएमडी (मुंहपका-खुरपका) बीमारी की गंभीरता को देखते हुए विकास खंडवार व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा, जिससे पशुपालक अपने पशुओं को टीका ल...